मेलबर्न टेस्ट : इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा भारत



पंडित : ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने व इतिहास रचने के इरादे से पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार से खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का नौ बार दौरा किया है लेकिन उसे टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को हराकर अपने 64 वर्ष के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें सात बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है जबकि दो मैचों में भारत विजयी रहा है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। आंकड़ों के लिहाज से भारत का इस मैदान पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है फिर भी मौजूदा भारतीय टीम इस समय अनुभव और युवा जोश से भरपूर है और ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देकर टेस्ट श्रृंखला जीतने को बेताब है।

इस श्रृंखला को भारत के अनुभवी बल्लेबाजों और आस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा है। भारतीय टीम में अनुभवी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर और धोनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई युवा गेंदबाजी आक्रमण से निपटने को तैयार हैं।

तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100वें शतक से एक शतक दूर हैं। ऐसे में तेंदुलकर के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सहवाग और गम्भीर के कंधों पर होगा वहीं मध्यक्रम में द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

भारतीय टीम के लिए उसके तेज गेंदबाजों की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है, हालांकि धोनी की माने तो टीम के अनुभवी मुख्य मध्यम गति के गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा अपने चोट से उबर चुके हैं और टेस्ट मैच में खेलने को तैयार है। यह दोनों गेंदबाज कितना फिट हैं यह कह पाना अभी मुश्किल है।

धोनी ने संकेत दिया है कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और पहले टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय टीम में जहीर, इशांत, उमेश यादव, आर.विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन के रूप में पांच मध्यम गति के गेंदबाज विकल्प के रूप में मौजूद हैं जबकि स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा अंतिम एकादश टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। जहीर और इशांत को छोड़कर बाकी के तीनों तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट हैं।

दूसरी ओर, होबार्ट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल गिरा हुआ है। अनुभवी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और माइकल हसी का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है।

मौज़ूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव की दौर से गुजर रही है। इस मुकाबले में पोंटिंग और हसी पर खुद को साबित करने का दबाव है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पोंटिंग, हसी, कप्तान माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन और शॉन मार्श के इर्द-गिर्द रहेगी। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी एड कोवान और डेविड वार्नर निभाएंगे।

तेज गेंदबाजी का आक्रमण युवा गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल और बेन हिल्फेनहास सम्भालेंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लियोन के कंधे पर होगी।

अभ्यास मैच: भारत 269 रन पर आउट, कोहली का शतक



पंडित : भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 269 रन ही बना पायी. इसमें विराट कोहली को ने शानदार शतक लगाया.
अध्यक्ष एकादश की टीम ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं. एड कोवान ने शानदार 109 रन बनाए. टाम कूपर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन का योगदान दिया.

कम रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही रोकना पड़ा. इस समय तक अध्यक्ष एकादश टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं.

अध्यक्ष एकादश के आखिरी चार विकेट 30 रन के अंदर ही गिर गए. इसमें आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों को आउट किया.

इस प्रकार क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश पहली पारी में भारत से 55 रन पीछे है और उसके 3 विकेट अभी बाकी है.

इससे पहले भारतीय पारी का आकषर्ण विराट कोहली का शतक रहा. उन्होंने 171 गेंद का सामना करके 132 रन बनाये जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. कोहली को छोड़कर अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद पर तीन रन बनाने के बाद मिड ऑन पर हवा में लहराता कैच थमाया. निचले क्रम के बाकी बल्लेबाज भी एक के बाद एक चलते बने, जिससे भारतीय टीम लंच से आधे घंटे पहले ही आउट हो गयी.

माना जा रहा था कि भारतीयों को तेज और स्विंग गेंदों से परेशानी होगी लेकिन उन्हें सबसे अधिक नुकसान बायें हाथ के स्पिनर जॉन हालैंड ने पहुंचाया जिन्होंने 70 रन देकर छह विकेट लिए.

हालैंड ने सुबह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, कोहली, जहीर खान और अभिमन्यु मिथुन को आउट किया.

स्कोर बोर्ड:
भारत
गौतम गंभीर बो बेरनडोर्फ 24
वीरेंद्र सहवाग का डूलान बो जार्ज 12
अजिंक्या रहाणे का ख्वाजा बो लालोर 15
विराट कोहली का ल्यूडमैन बो हालैंड 132
वीवीएस लक्ष्मण बो हालैंड 15
रोहित शर्मा का बेरनडोर्फ बो जार्ज 47
महेंद्र सिंह धोनी का बायस बो हालैंड 03
रविचंद्रन अश्विन का डूलान बो हालैंड 04
आर विनयकुमार नाबाद 06
जहीर खान बो हालैंड 00
अभिमन्यु मिथुन का डूलान बो हालैंड 00
अतिरिक्त 07
कुल : 79.1 ओवर में, सभी आउट : 269
विकेट पतन : 1-20, 2-52, 3-53, 4-84, 5-185, 6-207, 7-227, 8-263, 9-269
गेंदबाजी
बोलिंजर 11-1-52-0
जार्ज 17-2-62-1
बेरनहोर्फ 14-6-21-1
लालोर 13-5-26-1
हालैंड 18.1-2-70-6
बायस 6-0-35-0
आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश
डेविड वार्नर बो मिथुन 02
एड कोवान का धोनी बो अश्विन 109
उस्मान ख्वाजा का धोनी बो यादव 25
फिल ह्यूज का धोनी बो अश्विन 20
टाम कूपर पगबाधा बो अश्विन 38
एलेक्स डूलान का रहाणो बो अश्विन 00
टिम ल्यूडमैन खेल रहे हैं 15
कैमरून बायस बो ओझा 01
कुल : 59 ओवर में, 7 विकेट पर : 214
विकेट पतन : 1-3, 2-79, 3-115, 4-184, 5-188, 6-203, 7-214
गेंदबाजी
अभिमन्यु मिथुन 6-1-23-1
उदय यादव 5-029-1
जहीर खान 10-0-41-0
आर विनयकुमार 7-1-13-0
आर अश्विन 14-1-52-4
प्रज्ञान ओझा 17-0-56-1

सुपर सीरीज के फाइनल में सायना नेहवाल की हार



पंडित : साल के आखिरी सुपर सीरीज में सायना को हार का सामना करना पड़ा है.

पहली बार बैडमिंटन के सुपर सीरीज के सिंगल्स के फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल का चैम्पियन बनने का सपना हार के साथ टूट गया. फाइनल में सायना को चीन की यिहान वैंग ने कड़े मुकाबले में हरा दिया.

चीन के ल्यूझू में बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज के फाइनल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग ने सायना को 18-21, 21-13, 21-13 से हरा दिया.

सुपर सीरीज के फाइनल में सायना ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली. लेकिन वो इस बढ़त को आगे नहीं बढ़ा पाईं और यिहान वैंग ने अगले दोनों गेम जीतकर सायना की उम्मीदों को तोड़ दिया.

पीसीबी की भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला की उम्मीद टूटी



पंडित : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हफ्ते सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद अगले साल भारत के खिलाफ द्विपक्षीय शृंखला की उम्मीद छोड़ दी है।

‘जंग’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत अगले साल मार्च अप्रैल में टेस्ट शृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस शृंखला के रास्ते में कई रोड़े हैं जिसमें बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन, भारत का व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और इंडियन प्रीमियर लीग शामिल है जिसका आयोजन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होना है।

रिपोर्ट में पीसीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘‘एसीसी की बैठक में हिस्सा लेने गए पीसीबी अधिकारियों ने बैठक के इतर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बात की लेकिन उन्हें द्विपक्षीय रिश्ते दोबारा शुरू करने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला।’’ इसके मुताबिक इसी के कारण संभवत: पाकिस्तान सरकार ने अब तक इस महीने बातचीत के लिए भारत जाने के लिए पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को स्वीकृति नहीं दी है।

किवी की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत



पंडित  : डग ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर सात रन की जीत दर्ज की। यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 26 साल में पहली जीत है।
ब्रेसवेल ने 16.4 ओवर में 40 रन देकर छह विकेट चटकाये और मैच विजयी प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया को चौंका दिया जो जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी क्योंकि उसने जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 159 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने 74 रन के अंदर आठ विकेट चटकाकर बेलरीव ओवल में रोमांचकारी टेस्ट मैच के चौथे दिन ही शानदार जीत दर्ज की। लेकिन बिना विकेट गंवाए 72 रन से खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम आज नाटकीय ढंग से सिमट गई, जिससे डेविड वार्नर का टेस्ट में पहला नाबाद शतक बेकार चला गया क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और ब्रेसवेल ने 64वें ओवर में नाथन ल्योन को बोल्ड कर टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया पर 1985 के बाद यह न्यूजीलैंड की पहली जीत है। इस दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीम 1-1 से बराबर रही जिसमें न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हार गई थी। ब्रेसवेल ने दूसरी पारी में रिकी पोंटिंग 16 रन, माइकल क्लार्क 0 रन, माइक हस्सी 0 रन, जेम्स पैटिनसन 04 रन, मिशेल स्टार्क 0 और ल्योन 09 रन के विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किये थे। वार्नर ने 170 गेंद में 14 चौकों की मदद से बनाई गई 123 रन की नाबाद पारी से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की।
सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस फिर से सस्ते में आउट हो गये थे । इस तरह आस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 233 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 226 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी में भी आस्ट्रेलिया को 136 रन पर समेट दिया था। (एजेंसी)

सचिन विंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे नहीं खेलेंगे



पंडित । अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो एकदिवसीय में नहीं खेलेंगे। वो इंदौर और चेन्नई में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे। गुरुवार को वो टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि खबर आई थी कि सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय शृंखला के अंतिम दो मुकाबलों में खेल सकते हैं, लेकिन टीम चयन सूत्रों ने साफ कर दिया कि सचिन भारत में दो एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली शृंखला में हिस्सा लेंगे।

मालूम हो कि एकदिवसीय शृंखला के पहले तीन मैचों से सचिन को आराम दिया गया था। फिलहाल धोनी भी टीम में नहीं है। भारत पांच एकदिवसीय मैच की शृंखला में 2-0 से आगे चल रही है।