भारतीय पुरुष शटलर अजय जयराम ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहले दिन ही विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के विंग कि वोंग को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
2011 में इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जयराम ने वोंग के खिलाफ 20-22, 21-17, 21-15 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में मुंबई के 25 वर्षीय जयराम का सामना स्पेन के पाबलो एबियान से होगा। जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'यह काफी अच्छा मैच था। मैं जानता था कि यह इतना आसान नहीं होने वाला है और मुझे पूरा दमखम लगाना होगा। शारीरिक और मानसिक तौर पर मैं अपने खेल से खुश हूं। अगले दौर में भी मुझे इसी तरह से खेलना होगा।' पहले गेम में चेन्नई में जन्में जयराम ने जोरदार खेल दिखाते हुए 20-16 की बढ़त बना ली थी, लेकिन वोंग ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए यह गेम 22-20 से जीत लिया। हालांकि जयराम ने दूसरे और तीसरे गेम में वोंग को कोई मौका नहीं देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इससे पहले डबल्स और मिक्सड डबल्स वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। मिक्सड डबल्स में अपर्णा बालन और अरुण विष्णु की जोड़ी को पहले दौर में ही चीनी ताइपे के मिन चुन लियाओ और सियाओ हुआन चेन की जोड़ी के हाथों 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। अश्विनी पोनप्पा और तरुण कोना की जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी। इस भारतीय जोड़ी को जापान के हिरोकात्सु हाशिमोटो और मियुकी माएदा की जोड़ी ने 21-18, 12-21, 21-19 से हराया।
महिला डबल्स में अपर्णा बालन और सिकी रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और गाबरिले व्हाइट की जोड़ी ने 34 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 21-17 से मात दी। टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से है। यह दोनों महिला सिंगल्स में मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है।(PTI)
हार के बाद टीम पर बरसा आस्ट्रेलियाई मीडिया
पंडित : भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से सफाये के बाद
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम को जमकर लताड़ा और गलत शाट्स के चयन के
लिए बल्लेबाजों की भर्त्सना की है।
टेलीग्राफ में एक लेख में कहा गया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 2013 का दौरा अब तक का बदतरीन है। यह पिछले 34 साल में देश की सबसे खराब टेस्ट टीम है। हेराल्ड सन ने कहा कि एक ही गलती को बार बार दोहराना और अलग नतीजों की अपेक्षा करना पागलपन होता है।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जब तक बदलेंगे नहीं तो एशेज से पहले उन्हें पागलखाने में दाखिल कराना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि एशेज से पहले चिंता का विषय बल्लेबाजी औसत नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की मानसिकता है जिससे उन्होंने फैसले लिए और गलतियां की। आस्ट्रेलियाई खेल लेखकों ने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों खासकर कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन को जमकर आड़े हाथों लिया।
टेलीग्राफ ने कहा कि संघर्ष के दौर से जूझ रहे वाटसन की जगह टीम में पक्की नहीं होनी चाहिए। कल तो उन्होंने खराब प्रदर्शन की हद कर दी। उसे अपने प्रदर्शन पर आत्ममंथन करने की जरूरत है। इसमें कहा गया कि माइकल क्लार्क के साथ वह आस्ट्रेलिया का सबसे सीनियर खिलाड़ी है, लेकिन वह एकमात्र बल्लेबाज है जिसने अर्धशतक भी नहीं बनाया। पुछल्ले बल्लेबाजों तक ने अर्धशतक बनाए हैं।
टेलीग्राफ में एक लेख में कहा गया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 2013 का दौरा अब तक का बदतरीन है। यह पिछले 34 साल में देश की सबसे खराब टेस्ट टीम है। हेराल्ड सन ने कहा कि एक ही गलती को बार बार दोहराना और अलग नतीजों की अपेक्षा करना पागलपन होता है।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जब तक बदलेंगे नहीं तो एशेज से पहले उन्हें पागलखाने में दाखिल कराना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि एशेज से पहले चिंता का विषय बल्लेबाजी औसत नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की मानसिकता है जिससे उन्होंने फैसले लिए और गलतियां की। आस्ट्रेलियाई खेल लेखकों ने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों खासकर कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन को जमकर आड़े हाथों लिया।
टेलीग्राफ ने कहा कि संघर्ष के दौर से जूझ रहे वाटसन की जगह टीम में पक्की नहीं होनी चाहिए। कल तो उन्होंने खराब प्रदर्शन की हद कर दी। उसे अपने प्रदर्शन पर आत्ममंथन करने की जरूरत है। इसमें कहा गया कि माइकल क्लार्क के साथ वह आस्ट्रेलिया का सबसे सीनियर खिलाड़ी है, लेकिन वह एकमात्र बल्लेबाज है जिसने अर्धशतक भी नहीं बनाया। पुछल्ले बल्लेबाजों तक ने अर्धशतक बनाए हैं।
चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं वॉटसन
पंडित :ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान शेन वॉटसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। साथ ही वह एशेज सीरीज के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र 'हेराल्ड सन' ने वॉटसन के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा, "वॉटसन संन्यास लेने की बात को लेकर शांत हो चुके हैं। साथ ही वह प्रायश्चित करने के लिए भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले चौथे टेस्ट में शामिल होने की बात मान सकते हैं।"
"वॉटसन अपनी पत्नी और नवजन्मे बच्चे के साथ तीन-चार दिन और रह सकते हैं। उनके पास इसके बावजूद दिल्ली टेस्ट में खेलेने के लिए पर्याप्त समय है।"
वॉटसन, उस्मान ख्वाजा, जेम्स पेटिंसन और मिशेल जॉनसन को सोमवार को अनुशासन तोड़ने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद नाराज होकर वॉटसन स्वेदश लौट गए थे। स्वेदश पहुंचने के बाद उन्होंने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख पैट हावर्ड द्वारा उन्हें कुछ ही मैचों में टीम के साथ सयोंजन कर खेलने वाले खिलाड़ी कहे जाने पर वॉटसन ने हैरानी जताई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)
loading..