भारतीय पुरुष शटलर अजय जयराम ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहले दिन ही विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के विंग कि वोंग को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
2011 में इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जयराम ने वोंग के खिलाफ 20-22, 21-17, 21-15 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में मुंबई के 25 वर्षीय जयराम का सामना स्पेन के पाबलो एबियान से होगा। जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'यह काफी अच्छा मैच था। मैं जानता था कि यह इतना आसान नहीं होने वाला है और मुझे पूरा दमखम लगाना होगा। शारीरिक और मानसिक तौर पर मैं अपने खेल से खुश हूं। अगले दौर में भी मुझे इसी तरह से खेलना होगा।' पहले गेम में चेन्नई में जन्में जयराम ने जोरदार खेल दिखाते हुए 20-16 की बढ़त बना ली थी, लेकिन वोंग ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए यह गेम 22-20 से जीत लिया। हालांकि जयराम ने दूसरे और तीसरे गेम में वोंग को कोई मौका नहीं देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इससे पहले डबल्स और मिक्सड डबल्स वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। मिक्सड डबल्स में अपर्णा बालन और अरुण विष्णु की जोड़ी को पहले दौर में ही चीनी ताइपे के मिन चुन लियाओ और सियाओ हुआन चेन की जोड़ी के हाथों 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। अश्विनी पोनप्पा और तरुण कोना की जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी। इस भारतीय जोड़ी को जापान के हिरोकात्सु हाशिमोटो और मियुकी माएदा की जोड़ी ने 21-18, 12-21, 21-19 से हराया।
महिला डबल्स में अपर्णा बालन और सिकी रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और गाबरिले व्हाइट की जोड़ी ने 34 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 21-17 से मात दी। टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से है। यह दोनों महिला सिंगल्स में मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है।(PTI)
good news
ReplyDeleteBahut sundar.
ReplyDeleteApni life ko badalne ke liye Motivational Quotes padhen.