पंडित : भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 269 रन ही बना पायी. इसमें विराट कोहली को ने शानदार शतक लगाया.
अध्यक्ष एकादश की टीम ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं. एड कोवान ने शानदार 109 रन बनाए. टाम कूपर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन का योगदान दिया.
कम रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही रोकना पड़ा. इस समय तक अध्यक्ष एकादश टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं.
अध्यक्ष एकादश के आखिरी चार विकेट 30 रन के अंदर ही गिर गए. इसमें आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों को आउट किया.
इस प्रकार क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश पहली पारी में भारत से 55 रन पीछे है और उसके 3 विकेट अभी बाकी है.
इससे पहले भारतीय पारी का आकषर्ण विराट कोहली का शतक रहा. उन्होंने 171 गेंद का सामना करके 132 रन बनाये जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. कोहली को छोड़कर अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद पर तीन रन बनाने के बाद मिड ऑन पर हवा में लहराता कैच थमाया. निचले क्रम के बाकी बल्लेबाज भी एक के बाद एक चलते बने, जिससे भारतीय टीम लंच से आधे घंटे पहले ही आउट हो गयी.
माना जा रहा था कि भारतीयों को तेज और स्विंग गेंदों से परेशानी होगी लेकिन उन्हें सबसे अधिक नुकसान बायें हाथ के स्पिनर जॉन हालैंड ने पहुंचाया जिन्होंने 70 रन देकर छह विकेट लिए.
हालैंड ने सुबह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, कोहली, जहीर खान और अभिमन्यु मिथुन को आउट किया.
स्कोर बोर्ड:
भारत
गौतम गंभीर बो बेरनडोर्फ 24
वीरेंद्र सहवाग का डूलान बो जार्ज 12
अजिंक्या रहाणे का ख्वाजा बो लालोर 15
विराट कोहली का ल्यूडमैन बो हालैंड 132
वीवीएस लक्ष्मण बो हालैंड 15
रोहित शर्मा का बेरनडोर्फ बो जार्ज 47
महेंद्र सिंह धोनी का बायस बो हालैंड 03
रविचंद्रन अश्विन का डूलान बो हालैंड 04
आर विनयकुमार नाबाद 06
जहीर खान बो हालैंड 00
अभिमन्यु मिथुन का डूलान बो हालैंड 00
अतिरिक्त 07
कुल : 79.1 ओवर में, सभी आउट : 269
विकेट पतन : 1-20, 2-52, 3-53, 4-84, 5-185, 6-207, 7-227, 8-263, 9-269
गेंदबाजी
बोलिंजर 11-1-52-0
जार्ज 17-2-62-1
बेरनहोर्फ 14-6-21-1
लालोर 13-5-26-1
हालैंड 18.1-2-70-6
बायस 6-0-35-0
आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश
डेविड वार्नर बो मिथुन 02
एड कोवान का धोनी बो अश्विन 109
उस्मान ख्वाजा का धोनी बो यादव 25
फिल ह्यूज का धोनी बो अश्विन 20
टाम कूपर पगबाधा बो अश्विन 38
एलेक्स डूलान का रहाणो बो अश्विन 00
टिम ल्यूडमैन खेल रहे हैं 15
कैमरून बायस बो ओझा 01
कुल : 59 ओवर में, 7 विकेट पर : 214
विकेट पतन : 1-3, 2-79, 3-115, 4-184, 5-188, 6-203, 7-214
गेंदबाजी
अभिमन्यु मिथुन 6-1-23-1
अभिमन्यु मिथुन 6-1-23-1
उदय यादव 5-029-1
जहीर खान 10-0-41-0
आर विनयकुमार 7-1-13-0
आर अश्विन 14-1-52-4
प्रज्ञान ओझा 17-0-56-1
very good post
ReplyDelete