पंडित-: तुषार खांडेकर और युवराज वाल्मीकि के दो-दो गोल की मदद से भारत ने पोलैंड को 7-0 से हराकर चैम्पियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट में ग्रुमें शीर्ष पर रहने की उम्मीदें बढ़ा लीं।
भारत के तीन मैचों में सात अंक हैं। अब उसे बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा ताकि पता चल सके कि वह शीर्ष पर है या नहीं।
पूल ए की शीर्ष टीम का सामना मलेशिया से होगा।
आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारत और बेल्जियम के चार चार अंक थे लेकिन गोल औसत के मामले में बेल्जियम एक गोल से आगे था।
भारत ने पूरा दबदबा बनाए रखा। पोलैंड ग्रुप चरण के तीनों मैच बड़े अंतर से हार चुका है।
पोलैंड की टीम 11वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची थी लेकिन पेनल्टी कार्नर पर कप्तान डी राचवालस्की का शाट बाहर निकल गया।
भारत के लिए पहला गोल अपना जन्मदिन मना रहे युवराज वाल्मीकि ने 19वें मिनट में मनजीत कुल्लू के पास पर किया।
भारत के तीन मैचों में सात अंक हैं। अब उसे बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा ताकि पता चल सके कि वह शीर्ष पर है या नहीं।
पूल ए की शीर्ष टीम का सामना मलेशिया से होगा।
आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारत और बेल्जियम के चार चार अंक थे लेकिन गोल औसत के मामले में बेल्जियम एक गोल से आगे था।
भारत ने पूरा दबदबा बनाए रखा। पोलैंड ग्रुप चरण के तीनों मैच बड़े अंतर से हार चुका है।
पोलैंड की टीम 11वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची थी लेकिन पेनल्टी कार्नर पर कप्तान डी राचवालस्की का शाट बाहर निकल गया।
भारत के लिए पहला गोल अपना जन्मदिन मना रहे युवराज वाल्मीकि ने 19वें मिनट में मनजीत कुल्लू के पास पर किया।
0 comments:
Confused? आप की राय का स्वागत है.