मेलबर्न टेस्ट : इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा भारत



पंडित : ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने व इतिहास रचने के इरादे से पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार से खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का नौ बार दौरा किया है लेकिन उसे टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को हराकर अपने 64 वर्ष के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें सात बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है जबकि दो मैचों में भारत विजयी रहा है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। आंकड़ों के लिहाज से भारत का इस मैदान पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है फिर भी मौजूदा भारतीय टीम इस समय अनुभव और युवा जोश से भरपूर है और ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देकर टेस्ट श्रृंखला जीतने को बेताब है।

इस श्रृंखला को भारत के अनुभवी बल्लेबाजों और आस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा है। भारतीय टीम में अनुभवी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर और धोनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई युवा गेंदबाजी आक्रमण से निपटने को तैयार हैं।

तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100वें शतक से एक शतक दूर हैं। ऐसे में तेंदुलकर के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सहवाग और गम्भीर के कंधों पर होगा वहीं मध्यक्रम में द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

भारतीय टीम के लिए उसके तेज गेंदबाजों की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है, हालांकि धोनी की माने तो टीम के अनुभवी मुख्य मध्यम गति के गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा अपने चोट से उबर चुके हैं और टेस्ट मैच में खेलने को तैयार है। यह दोनों गेंदबाज कितना फिट हैं यह कह पाना अभी मुश्किल है।

धोनी ने संकेत दिया है कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और पहले टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय टीम में जहीर, इशांत, उमेश यादव, आर.विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन के रूप में पांच मध्यम गति के गेंदबाज विकल्प के रूप में मौजूद हैं जबकि स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा अंतिम एकादश टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। जहीर और इशांत को छोड़कर बाकी के तीनों तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट हैं।

दूसरी ओर, होबार्ट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल गिरा हुआ है। अनुभवी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और माइकल हसी का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है।

मौज़ूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव की दौर से गुजर रही है। इस मुकाबले में पोंटिंग और हसी पर खुद को साबित करने का दबाव है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पोंटिंग, हसी, कप्तान माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन और शॉन मार्श के इर्द-गिर्द रहेगी। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी एड कोवान और डेविड वार्नर निभाएंगे।

तेज गेंदबाजी का आक्रमण युवा गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल और बेन हिल्फेनहास सम्भालेंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लियोन के कंधे पर होगी।

अभ्यास मैच: भारत 269 रन पर आउट, कोहली का शतक



पंडित : भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 269 रन ही बना पायी. इसमें विराट कोहली को ने शानदार शतक लगाया.
अध्यक्ष एकादश की टीम ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं. एड कोवान ने शानदार 109 रन बनाए. टाम कूपर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन का योगदान दिया.

कम रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही रोकना पड़ा. इस समय तक अध्यक्ष एकादश टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं.

अध्यक्ष एकादश के आखिरी चार विकेट 30 रन के अंदर ही गिर गए. इसमें आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों को आउट किया.

इस प्रकार क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश पहली पारी में भारत से 55 रन पीछे है और उसके 3 विकेट अभी बाकी है.

इससे पहले भारतीय पारी का आकषर्ण विराट कोहली का शतक रहा. उन्होंने 171 गेंद का सामना करके 132 रन बनाये जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. कोहली को छोड़कर अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद पर तीन रन बनाने के बाद मिड ऑन पर हवा में लहराता कैच थमाया. निचले क्रम के बाकी बल्लेबाज भी एक के बाद एक चलते बने, जिससे भारतीय टीम लंच से आधे घंटे पहले ही आउट हो गयी.

माना जा रहा था कि भारतीयों को तेज और स्विंग गेंदों से परेशानी होगी लेकिन उन्हें सबसे अधिक नुकसान बायें हाथ के स्पिनर जॉन हालैंड ने पहुंचाया जिन्होंने 70 रन देकर छह विकेट लिए.

हालैंड ने सुबह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, कोहली, जहीर खान और अभिमन्यु मिथुन को आउट किया.

स्कोर बोर्ड:
भारत
गौतम गंभीर बो बेरनडोर्फ 24
वीरेंद्र सहवाग का डूलान बो जार्ज 12
अजिंक्या रहाणे का ख्वाजा बो लालोर 15
विराट कोहली का ल्यूडमैन बो हालैंड 132
वीवीएस लक्ष्मण बो हालैंड 15
रोहित शर्मा का बेरनडोर्फ बो जार्ज 47
महेंद्र सिंह धोनी का बायस बो हालैंड 03
रविचंद्रन अश्विन का डूलान बो हालैंड 04
आर विनयकुमार नाबाद 06
जहीर खान बो हालैंड 00
अभिमन्यु मिथुन का डूलान बो हालैंड 00
अतिरिक्त 07
कुल : 79.1 ओवर में, सभी आउट : 269
विकेट पतन : 1-20, 2-52, 3-53, 4-84, 5-185, 6-207, 7-227, 8-263, 9-269
गेंदबाजी
बोलिंजर 11-1-52-0
जार्ज 17-2-62-1
बेरनहोर्फ 14-6-21-1
लालोर 13-5-26-1
हालैंड 18.1-2-70-6
बायस 6-0-35-0
आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश
डेविड वार्नर बो मिथुन 02
एड कोवान का धोनी बो अश्विन 109
उस्मान ख्वाजा का धोनी बो यादव 25
फिल ह्यूज का धोनी बो अश्विन 20
टाम कूपर पगबाधा बो अश्विन 38
एलेक्स डूलान का रहाणो बो अश्विन 00
टिम ल्यूडमैन खेल रहे हैं 15
कैमरून बायस बो ओझा 01
कुल : 59 ओवर में, 7 विकेट पर : 214
विकेट पतन : 1-3, 2-79, 3-115, 4-184, 5-188, 6-203, 7-214
गेंदबाजी
अभिमन्यु मिथुन 6-1-23-1
उदय यादव 5-029-1
जहीर खान 10-0-41-0
आर विनयकुमार 7-1-13-0
आर अश्विन 14-1-52-4
प्रज्ञान ओझा 17-0-56-1

सुपर सीरीज के फाइनल में सायना नेहवाल की हार



पंडित : साल के आखिरी सुपर सीरीज में सायना को हार का सामना करना पड़ा है.

पहली बार बैडमिंटन के सुपर सीरीज के सिंगल्स के फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल का चैम्पियन बनने का सपना हार के साथ टूट गया. फाइनल में सायना को चीन की यिहान वैंग ने कड़े मुकाबले में हरा दिया.

चीन के ल्यूझू में बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज के फाइनल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग ने सायना को 18-21, 21-13, 21-13 से हरा दिया.

सुपर सीरीज के फाइनल में सायना ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली. लेकिन वो इस बढ़त को आगे नहीं बढ़ा पाईं और यिहान वैंग ने अगले दोनों गेम जीतकर सायना की उम्मीदों को तोड़ दिया.

पीसीबी की भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला की उम्मीद टूटी



पंडित : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हफ्ते सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद अगले साल भारत के खिलाफ द्विपक्षीय शृंखला की उम्मीद छोड़ दी है।

‘जंग’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत अगले साल मार्च अप्रैल में टेस्ट शृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस शृंखला के रास्ते में कई रोड़े हैं जिसमें बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन, भारत का व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और इंडियन प्रीमियर लीग शामिल है जिसका आयोजन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होना है।

रिपोर्ट में पीसीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘‘एसीसी की बैठक में हिस्सा लेने गए पीसीबी अधिकारियों ने बैठक के इतर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बात की लेकिन उन्हें द्विपक्षीय रिश्ते दोबारा शुरू करने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला।’’ इसके मुताबिक इसी के कारण संभवत: पाकिस्तान सरकार ने अब तक इस महीने बातचीत के लिए भारत जाने के लिए पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को स्वीकृति नहीं दी है।

किवी की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत



पंडित  : डग ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर सात रन की जीत दर्ज की। यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 26 साल में पहली जीत है।
ब्रेसवेल ने 16.4 ओवर में 40 रन देकर छह विकेट चटकाये और मैच विजयी प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया को चौंका दिया जो जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी क्योंकि उसने जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 159 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने 74 रन के अंदर आठ विकेट चटकाकर बेलरीव ओवल में रोमांचकारी टेस्ट मैच के चौथे दिन ही शानदार जीत दर्ज की। लेकिन बिना विकेट गंवाए 72 रन से खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम आज नाटकीय ढंग से सिमट गई, जिससे डेविड वार्नर का टेस्ट में पहला नाबाद शतक बेकार चला गया क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और ब्रेसवेल ने 64वें ओवर में नाथन ल्योन को बोल्ड कर टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया पर 1985 के बाद यह न्यूजीलैंड की पहली जीत है। इस दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीम 1-1 से बराबर रही जिसमें न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हार गई थी। ब्रेसवेल ने दूसरी पारी में रिकी पोंटिंग 16 रन, माइकल क्लार्क 0 रन, माइक हस्सी 0 रन, जेम्स पैटिनसन 04 रन, मिशेल स्टार्क 0 और ल्योन 09 रन के विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किये थे। वार्नर ने 170 गेंद में 14 चौकों की मदद से बनाई गई 123 रन की नाबाद पारी से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की।
सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस फिर से सस्ते में आउट हो गये थे । इस तरह आस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 233 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 226 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी में भी आस्ट्रेलिया को 136 रन पर समेट दिया था। (एजेंसी)

सचिन विंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे नहीं खेलेंगे



पंडित । अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो एकदिवसीय में नहीं खेलेंगे। वो इंदौर और चेन्नई में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे। गुरुवार को वो टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि खबर आई थी कि सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय शृंखला के अंतिम दो मुकाबलों में खेल सकते हैं, लेकिन टीम चयन सूत्रों ने साफ कर दिया कि सचिन भारत में दो एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली शृंखला में हिस्सा लेंगे।

मालूम हो कि एकदिवसीय शृंखला के पहले तीन मैचों से सचिन को आराम दिया गया था। फिलहाल धोनी भी टीम में नहीं है। भारत पांच एकदिवसीय मैच की शृंखला में 2-0 से आगे चल रही है।

चैंपियंस हॉकी में भारत ने पोलैंड को 7-0 से रौंदा



पंडित-: तुषार खांडेकर और युवराज वाल्मीकि के दो-दो गोल की मदद से भारत ने पोलैंड को 7-0 से हराकर चैम्पियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट में ग्रुमें शीर्ष पर रहने की उम्मीदें बढ़ा लीं।

भारत के तीन मैचों में सात अंक हैं। अब उसे बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा ताकि पता चल सके कि वह शीर्ष पर है या नहीं।

पूल ए की शीर्ष टीम का सामना मलेशिया से होगा।

आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारत और बेल्जियम के चार चार अंक थे लेकिन गोल औसत के मामले में बेल्जियम एक गोल से आगे था।

भारत ने पूरा दबदबा बनाए रखा। पोलैंड ग्रुप चरण के तीनों मैच बड़े अंतर से हार चुका है।

पोलैंड की टीम 11वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची थी लेकिन पेनल्टी कार्नर पर कप्तान डी राचवालस्की का शाट बाहर निकल गया।

भारत के लिए पहला गोल अपना जन्मदिन मना रहे युवराज वाल्मीकि ने 19वें मिनट में मनजीत कुल्लू के पास पर किया।

रोमांचक मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को हराया



पंडित - : कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 1 विकेट से हरा दिया। 212 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया पर एक वक्त हार का खतरा मंडराने लगा था , लेकिन रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया। भारत ने जीत के जरूरी 212 रन 1 बॉल बाकी रहते ही बना लिए। इस तरह से 5 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्ट इंडीज पर 1-0 की बढ़त ले ली है।

मंडराने लगा था हार का खतरा
201 पर जब भारत का 8 और 9वां विकेट गिरा , तो ऐसा लग रहा था कि कहीं मैच भारत के हाथ से निकल न जाए। लेकिन वरुण आरोन और उमेश यादव ने टीम को जीत दिला दी।


रोहित शर्मा की बेहतरीन हाफ सेंचुरी
रोहित शर्मा ने यहां पर शानदार हाफ सेंचुरी बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल प्ले किया। उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने रवींद्र जडेजा के साथ 81 रनों की पार्टनरशिप करके भारत की उम्मीदें जगाए रखीं। रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अश्विन मैदान पर आए लेकिन वह जल्द ही आउट हो गए।

खराब शुरुआत
भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही। पार्थिव पटेल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए गौतम गंभीर भी सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इनके बाद विराट कोहली सहवाग का साथ देने आए , लेकिन वह भी जम न सके। वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सहवाग 20 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान वीरेंद्र सहवाग के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। वह 20 रन बनाकर रसेल की बॉल पर आउट हुए। उसके बाद रैना भी 5 रन बनाकर चलते बने।

वेस्ट इंडीज ने बनाए 211 रन
वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 212 रनों का टारगेट रखा। वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की तरफ से ब्रावो ने 60 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को पहला झटका 18 रन के स्कोर पर लगा , जब एड्रियन बराथ आउट हुए। एड्रियन बाराथ को 17 रन पर विनय कुमार ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल को कैच कराया। बाराथ ने 13 गेंदों पर तीन चौके लगाए जबकि दूसरा विकेट मॉर्लन सैम्युल्स (10) को वरुण आरोन ने बोल्ड कर दिया। वेस्ट इंडीज की तरफ से धुआंधार बैटिंग कर रहे एल . सिमंस को उमेश यादव ने 19 रन पर आउट कर दिया। सिमंस ने 30 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद ब्रावो और हयात ने वेस्ट इंडीज की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभल कर बैटिंग की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप की। यह जोड़ी भारत के लिए खतरा बनती जा रही थी , तभी हयात रन आउट हो गए। हयात 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रावो भी हाफ सेंचुरी बनाकर चलते बने। उन्होंने 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद पोलार्ड और सैमी भी जल्दी - जल्दी आउट हो गए।

भारत की ओर से उमेश यादव और वरुण आरोन ने 2-2 विकेट लिए जबकि अश्विन , रैना, विनय कुमार और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

शीर्ष स्थान कब्जाना चाहेगा भारत



पंडित-: दक्षिण अफ्रीका पर मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब चैंपियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के पूल ‘ए’ के आखिरी मुकाबले में पोलैंड को हरा शीर्ष स्थान कब्जाने पर होंगी। क्वार्टर फाइनल से पहले भारतीय टीम मंगलवार को इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेगी। बेल्जियम से शुरुआती मुकाबले में 3-3 से ड्रा के बाद दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 7-4 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। पूल ‘ए’ में भारत और बेल्जियम के दो मैचों में चार अंक हैं लेकिन यूरोपीय टीम बेहतर गोल औसत के आधार पर फिलहाल शीर्ष पर है।

पोलैंड को आंकने का भी मौका
भारतीय टीम अगर पोलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो वह अपने पूल में शीर्ष पर आ जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि उसे क्वार्टर फाइनल में पूल बी की सबसे निचली टीम से खेलना होगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए प्रारूप के तहत आठों टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी लेकिन पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान होगा। कल के मैच से माइकल नोब्स की टीम के पास नई दिल्ली में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले पोलैंड को आंकने का भी मौका होगा।

‘हमार आक्रमण बेहतर है लेकिन डिफेंस पर मेहनत करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका खिलाफ भारतीय टीम ने कुछ बेहतरीन गोल किए लेकिन हमें अभी भी प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। टीम में आए युवाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन हमें फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी होगी।’

नंबर-1 ब्रायन बंधुओं को पेस-भूपति ने धूल चटाई



पंडित । इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बाव और माइक को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से पीटकर सत्र के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट एटीपी टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
टूर्नामेंट के बाद अलग-अलग खेलने का फैसला कर चुकी इंडियन एक्सप्रेस को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था और उसने बेहद आसानी के साथ यह काम कर लिय। दोनों सेटों में पेस-भूपति मजबूती के साथ पेश आए और दुनिया की नंबर एक जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
नंबर-1 ब्रायन बंधुओं को पेस-भूपति ने धूल चटाई
एरेना ओ-2 में खेले गए इस ग्रुप-ए मुकाबले में भारतीय जोड़ी के जीतने की संभावना कम जताई जा रही थीं लेकिन पेस-भूपति ने अद्भुत प्रदर्शन कर एक घंटे से भी कम समय में मैच निपटाकर सभी को चौंका दिया। इस जीत के साथ पेस-भूपति ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि ब्रायन बंधु दूसरे स्थान पर रहे।

सानिया का सफर



पंडित-: सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। उनका परिवार हैदराबाद से ताल्लुक रखता है और उनकी परवरिश इसी शहर में हुई। सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा एक खेल संवाददाता थे। कुछ समय के बाद उन्हें हैदराबाद जाना पड़ा जहां एक पारंपरिक शिया खानदान के रुप सानिया का बचपन गुजरा। निज़ाम क्लब हैदराबाद में सानिया ने छ्ह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरु किया था। महेश भूपति के पिता और भारत के सफल टेनिस प्लेयर सीके भूपति से सानिया ने अपनी शुरुआती कोचिंग ली। उनके पिता के पास इतने पैसे नही थे जो वह सानिया को प्रोफेशनल ट्रेनिंग करवा सकें। इसके लिए उन्होंने कुछ बड़े व्यापारिक समुदायों से स्पॉंशरशिप ली। जीवेके इंड्रस्ट्रीज और एडीडास ने सानिया मिर्ज़ा को 12 साल से ही स्पॉंशर करना शुरु कर दिया। उसके बाद उनके पिता ने उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा ले लिया।


मुंबई टेस्ट ड्रॉ, भारत ने सीरीज जीती



india-West-Indies.jpgपंडित - मुंबई टेस्ट में एक वक्त भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया था , लेकिन अंतिम समय में वेस्ट इंडीज के बेहतरीन खेल से भारत को ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही आखिरी टेस्ट मैच जीत कर क्लीन स्वीप करने की भारत की उम्मीदें टूट गईं। भारत को जीत के लिए 243 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया 9 विकेट पर 242 रन ही बना सकी। इस तरीके से टीम इंडिया ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली।

स्कोरकार्ड : भारत Vs. वेस्ट इंडीज

दूसरी पारी में 243 रन के जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में गिरा। 12 रन बना चुके गंभीर को एडवर्ड्स की गेंद पर सैमी ने लपका। इसके बाद सहवाग और द्रविड़ ने भारत की पारी बखूबी संभाली। 65 गेंद पर 60 रन बनाकर सहवाग आउट हुए। सहवाग को बिशू की गेंद पर सैमी ने लपका।

सहवाग के बाद आए सचिन भी तुरंत चलते बने। 3 रन बना चुके सचिन को सैमुअल्स की गेंद पर एडवर्ड्स ने कैच किया। टिक कर खेल रहे राहुल द्रविड़ भी 33 रन बना कर आउट हो गए। द्रविड़ को सैमुअल्स की गेंद पर रामदीन ने लपका। फिर लक्ष्मण और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला , लेकिन लक्ष्मण 31 रन बनाकर आउट हो गए।

अब कोहली का साथ देने आए कप्तान धोनी। ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है , तभी धोनी आउट हो गए। 13 रन के निजी स्कोर पर धोनी रवि रामपॉल के शिकार बन गए। टारगेट से कुछ ही रन पहले भारत का सातवां विकेट गिर गया। 63 रन के निजी स्कोर पर कोहली बिशू की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे। 10 रन के निजी स्कोर रामपॉल ने इशांत शर्मा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद वरुण एरोन खेलने आए। रामपॉल की आखिर गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रख लिया , जबकि अश्विन जमे हुए थे और उनसे अच्छे खिलाड़ी भी हैं। यहीं भारत ने एक बड़ी गलती कर दी। अगला ओवर एडवर्ड्स का था। भारत को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। एडवर्ड्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अंतिम गेंद पर भारत को 2 रनों की जरूरत थी। अश्विन स्ट्राइक पर थे। वह एक रन बना लिए और दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े , लेकिन वरुण रन आउट हो गए और भारत को ड्रॉ पर संतुष्ट होना पड़ा।

वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में सारे विकेट प्रज्ञान ओझा और आर. अश्विन ने मिलकर ले लिए। प्रज्ञान ओझा ने 6 और अश्विन ने 4 विकेट लिए। टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन था। 189 रनों की बढ़त के साथ वेस्ट इंडीज ने आखिरी दिन बैटिंग शुरू की। मैच के आखिरी दिन वेस्ट इंडीज के विकेटों की झड़ी लग गई। 35 रन बना चुके ब्रेथवेट को आउट करने में ओझा ने ज्यादा देर नहीं लगाई।

48 रन पर ब्रावो को ओझा ने अपनी ही गेंद पर कैच करके हाफ सेंचुरी बनाने से रोक दिया। सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए थे कि ओझा की गेंद पर धोनी ने कैच लपक लिया।

ओझा ने शुरू के 5 विकेट झटके थे , लेकिन छठा विकेट अश्विन के खाते में गया। कार्लटन 1 रन ही बना पाए थे कि अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 11 रन बना चुके पावेल को भी अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। बिना खाता खोले रामपॉल को ओझा ने पविलियन वापस भेजा। उन्हें तेंडुलकर ने कैच किया। 10 रन बना चुके सैमी को अश्विन की गेंद पर धोनी ने कैच किया। बिशू को जीरो पर आउट करके वेस्ट इंडीज का आखिरी विकेट भी अश्विन ने झटका।

मैन ऑफ द मैचः आर. अश्विन
मैन ऑफ द सीरीजः आर. अश्विन

स्कोर बोर्ड इंडिया



स्कोर बोर्ड इंडिया  करियर
  बैट्समन स्टेटस R B 4's 6's SR Mat R Avg
गौतम गंभीर कॉट डी. सैमी बोल्ड एफएच एडवर्ड्स 12 11 1 0 109.09 44 3531 47.72
वी. सहवाग कॉट डी. सैमी बोल्ड देंवेंद्र बिशू 60 65 8 0 92.31 91 7980 52.16
राहुल द्रविड़ कॉट बोल्ड मॉर्लन सैम्युल्स 33 49 1 0 67.35 159 13094 52.38
सचिन तेंडुलकर कॉट के. एडवर्ड्स बोल्ड मॉर्लन सैम्युल्स 3 7 0 0 42.86 183 15183 55.41
वीवीएस लक्ष्मण कॉट अड्रियन बराथ बोल्ड रवि रामपॉल 31 53 1 0 58.49 130 8626 45.64
विराट कोहली कॉट डी. सैमी बोल्ड देंवेंद्र बिशू 63 114 3 1 55.26 4 191 31.83
एम.एस.धोनी (W & C) कॉट के. एडवर्ड्स बोल्ड रवि रामपॉल 13 37 1 0 35.14 63 3407 37.86
आर. अश्विन रन आउट 14 27 0 0 51.85 3 121 40.33
इशांत शर्मा बोल्ड रवि रामपॉल 10 17 1 0 58.82 41 383 8.51
वरुण आरोन नॉट आउट 2 5 0 0 40 1 6 3
प्रज्ञान ओझा नॉट आउट 0 0 0 0 0


कुल स्कोर: 242/9 (64.0)
अतिरिक्त: 1 ( नो बॉल-1, वाइड-0, लेग बाइ-0, बाइ- 0, पेनल्टी-0) रन रेट: 3.78

विकेट गिरे :
1/19 (गौतम गंभीर, 4.3 ov.), 2/101 (वी. सहवाग, 19.1 ov.), 3/106 (सचिन तेंडुलकर, 20.5 ov.), 4/113 (राहुल द्रविड़, 24.1 ov.), 5/165 (वीवीएस लक्ष्मण, 39.3 ov.), 6/189 (एम.एस.धोनी, 49.4 ov.), 7/224 (विराट कोहली, 59.1 ov.), 8/239 (इशांत शर्मा, 62.5 ov.), 9/242 (आर. अश्विन, 64.0 ov.)
बॉलिंग
करियर
बोलर O M R W NB WB E/R Mat W Avg
एफएच एडवर्ड्स 7.0 0 28 1 1
4 51 154 37.45
रवि रामपॉल 16.0 1 56 3

3.5 12 35 34.71
मॉर्लन सैम्युल्स 25.0 0 93 2

3.72 8 12 44.5
देंवेंद्र बिशू 16.0 0 65 2

4.06 10 39 36.23
वेस्ट इंडीज टीम:
डी. सैमी, कार्लटन, एफएच एडवर्ड्स, रवि रामपॉल, डेरन ब्रावो, के. ब्रेथवेट, के. पावेल, के. एडवर्ड्स , मॉर्लन सैम्युल्स, अड्रियन बराथ, देंवेंद्र बिशू

Abbreviations : ( R - रन, B -बॉल, 4s -चौके, 6s -छक्के, S/R -स्ट्राइक रेट, nb -नो बॉल, wb -वाइड बॉल, LB -लेग बाई, O -ओवर, M -मेडन, W -विकेट, E/R -इकॉनमी रेट)

भारत को जीत के लिए चाहिए 243 रन



मुंबई।। तीसरे टेस्ट में स्पिनरों भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन भारत के 4 विकेट गिरने से मैच रोमांचक हो गया है। वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 134 रनों पर खत्म हुई। जीत के लिए भारत को दूसरी पारी में 243 रनों की जरूरत है। भारत सीरीज के 2 टेस्ट मैच पहले ही जीत चुका। भारत के पास आज का मैच जीत कर सीरीज क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है।
भारत की दूसरी पारी में पहला विकेट गौतम गंभीर का गिरा। 12 रन बना चुके गंभीर को एडवर्ड्स की गेंद पर सैमी ने लपका। इसके बाद सहवाग और द्रविड़ ने भारत की पारी बखूबी संभाली। 65 गेंद पर 60 रन बनाकर सहवाग आउट हुए। सहवाग को बिशू की गेंद पर सैमी ने लपका।

सहवाग के बाद आए सचिन भी तुरंत चलते बने। 3 रन बना चुके सचिन को सैमुअल्स की गेंद पर एडवर्ड्स ने कैच किया। टिक कर खेल रहे राहुल द्रविड़ भी 33 रन बना कर आउट हो गए। द्रविड़ को सैमुअल्स की गेंद पर रामदीन ने लपका।

वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में सारे विकेट प्रज्ञान ओझा और आर. अश्विन ने मिलकर ले लिए। प्रज्ञान ओझा ने 6 और अश्विन ने 4 विकेट लिए।

टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन था। 189 रनों की बढ़त के साथ वेस्ट इंडीज ने आखिरी दिन बैटिंग शुरू की। मैच के आखिरी दिन वेस्ट इंडीज के विकेटों की झड़ी लग गई। 35 रन बना चुके ब्रेथवेट को आउट करने में ओझा ने ज्यादा देर नहीं लगाई। ब्रेथवेट को तेंडुलकर ने आउट किया।

48 रन पर ब्रावो को ओझा ने अपनी ही गेंद पर कैच करके हाफ सेंचुरी बनाने से रोक दिया। सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए थे कि ओझा की गेंद पर धोनी ने कैच लपक लिया।

ओझा ने शुरू के 5 विकेट झटके थे लेकिन छठा विकेट अश्विन के खाते में गया। कार्लटन 1 रन ही बना पाए थे कि अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 11 रन बना चुके पावेल को भी अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। बिना खाता खोले रामपॉल को ओझा ने पविलियन वापस भेजा। उन्हें तेंडुलकर ने कैच किया।

10 रन बना चुके सैमी को अश्विन की गेंद पर धोनी ने कैच किया। बिशू को ज़ीरो पर आउट करके वेस्ट इंडीज का आखिरी विकेट भी अश्विन ने झटका।

इससे पहले चौथे दिन सचिन तेंडुलकर अपनी सुपर सेंचुरी से चूक गए थे , लेकिन आर . अश्विन ने शानदार सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया था। वेस्ट इंडीज की पहली पारी में 156 रन देकर 5 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भारत के अश्विन आखिरी बैट्समैन के रूप में आउट हुए और 103 रनों की पारी खेली।

सचिन तेंडुलकर महाशतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए,अश्विन ने लगाए करियर का पहला टेस्ट शतक



मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में एकबार फिर क्रिकेट प्रशंसकों को जोरदार झटका लगा। सचिन तेंडुलकर महाशतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए और रामपॉल की गेंद पर 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रामपॉल की गेंद को उन्होंने कट किया, लेकिन वो गेंद स्लिप में खड़े सैमी के हाथों में चली गई और सचिन को पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ा झटका है।
 वानखेड़े स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की पूरी पारी 482 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन आर. अश्विन ने लगाए। उन्होंने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया और 103 रन बनाकर आउट हुए।

वानखेड़े स्टेडियम में एकबार फिर क्रिकेट प्रशंसकों को जोरदार झटका लगा। सचिन तेंडुलकर महाशतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए और रामपॉल की गेंद पर 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रामपॉल की गेंद को उन्होंने कट किया, लेकिन वो गेंद स्लिप में खड़े सैमी के हाथों में चली गई और सचिन को पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ा झटका है।

आज वीवीएस लक्ष्मण के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। वे आज के दिन के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही सैमुअल्स को कैच थमा बैठे और 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सचिन तेंडुलकर महाशतक से चूक गए और 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 8 रन बनाकर सैमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। धोनी के बाद विराट कोहली बिशू की गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशांत शर्मा के रूप में टीम इंडिया को आठवां झटका लगा। वे 5 रन बनाकर सैमुअल्स का शिकार बने। फिर पहला टेस्ट मैच खेल रहे वरुण आरोन 4 रन बनाकर सैमुअल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा। खेल के शुरुआत में ही वेस्टइंडीज की पूरी पारी 590 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन सहवाग 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गंभीर 55 और राहुल द्रविड़ 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही द्रविड़ ने टेस्ट करियर में अपने 13000 रन भी पूरे किए।

तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। सचिन तेंडुलकर 67 और वीवीएस लक्ष्मण 32 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।

दूसरे दिन का खेल

टेस्ट के दूसरे दिन डैरेन ब्रावो का जलवा रहा। उन्होंने शानदार शतक लगाया और 166 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंतिम सत्र में पहला टेस्ट मैच खेल रहे वरुण आरोन और फिरकी गेंदबाज आर. अश्विन का जलवा दिखा। अंतिम सत्र में आरोन ने 3 विकेट लिए, जबकि अश्विन के नाम दो विकेट रहा। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने पहले दिन भी दो विकेट लिया था।

दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 575 रन बना लिए थे। बिशू 2 और फिडेल एडवर्ड्स 7 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन का खेल

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे। बल्लेबाजी के लिए उतरे सभी चार बल्लेबाजों (बराथ, ब्राथवेट, एडवर्ड्स और ब्रावो) ने अर्धशतक लगाया।

पहले दिन सिर्फ आर. अश्विन ही विकेट लेने में सफल हो पाए। उन्होंने दो विकेट लिए। इसके अलावा सभी गेंदबाज विकेट की तलाश में पसीने बहाते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहले दिन के खेल समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे। किर्क एडवर्ड्स 65 और डैरेन ब्रावो 57 रन बनाकर नाबार रहे।

सीरीज पर भारत का कब्जा

दिल्ली और कोलकाता में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में पांच विकेट से हराया है, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन में एक पारी और 15 रन से करारी शिकस्त दी है।

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा। खेल के शुरुआत में ही वेस्टइंडीज की पूरी पारी 590 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन सहवाग 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गंभीर 55 और राहुल द्रविड़ 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही द्रविड़ ने टेस्ट करियर में अपने 13000 रन भी पूरे किए।

तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। सचिन तेंडुलकर 67 और वीवीएस लक्ष्मण 32 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।

दूसरे दिन का खेल

टेस्ट के दूसरे दिन डैरेन ब्रावो का जलवा रहा। उन्होंने शानदार शतक लगाया और 166 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंतिम सत्र में पहला टेस्ट मैच खेल रहे वरुण आरोन और फिरकी गेंदबाज आर. अश्विन का जलवा दिखा। अंतिम सत्र में आरोन ने 3 विकेट लिए, जबकि अश्विन के नाम दो विकेट रहा। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने पहले दिन भी दो विकेट लिया था।

दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 575 रन बना लिए थे। बिशू 2 और फिडेल एडवर्ड्स 7 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन का खेल

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे। बल्लेबाजी के लिए उतरे सभी चार बल्लेबाजों (बराथ, ब्राथवेट, एडवर्ड्स और ब्रावो) ने अर्धशतक लगाया।

पहले दिन सिर्फ आर. अश्विन ही विकेट लेने में सफल हो पाए। उन्होंने दो विकेट लिए। इसके अलावा सभी गेंदबाज विकेट की तलाश में पसीने बहाते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहले दिन के खेल समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे। किर्क एडवर्ड्स 65 और डैरेन ब्रावो 57 रन बनाकर नाबार रहे।

सीरीज पर भारत का कब्जा

दिल्ली और कोलकाता में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में पांच विकेट से हराया है, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन में एक पारी और 15 रन से करारी शिकस्त दी है।




तेंडुलकर ने रचा एक और इतिहास, बनाया यह 'खास' रिकॉर्ड


मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सचिन तेंडुलकर ने महाशतक से पहले एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह रिकॉर्ड है टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का। सचिन तेंडुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का 63वां अर्धशतक लगाया, जो टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक है।



63वां अर्धशतक लगाते ही सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर की बराबरी कर ली। 156 टेस्ट मैच खेल चुके बॉर्डर के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 63 अर्धशतक हैं। सचिन तेंडुलकर ने 63वां अर्धशतक 88 गेंदों में पूरा किया, साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका नौवां अर्धशतक है।



सचिन और बॉर्डर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड टीम इंडिया के मि. भरोसेमंद राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने इसी मैच में 62वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (57) के नाम है।



टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

सचिन तेंडुलकर (भारत) - 63

एलेन बॉर्डर (ऑस्टेलिया) - 63

राहुल द्रविड़ (भारत) - 62

रिकी पोंटिंग (ऑस्टेलिया) - 57

शिवनायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 56